निर्भया मामले में SC दिल्ली हाईकोर्ट को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई करने को सहमत

उच्चतम न्यायालय आज निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय को चुनौती देने वाली केन्द्र की अपील की सुनवाई कल करने को सहमत हो गया है।उच्च न्यायालय ने कल सुनवाई अदालत के आदेश के खिलाफ केन्द्र की याचिका खारिज कर दी थी, जिसने मौत की सजा पाये चारों मुजरिमों को फांसी पर लटकाने पर रोक लगा दी थी।

https;-रक्षा प्रदर्शनी-2020 में भारत व् रूस के बीच 11 समझौता ज्ञापनों पर किये गये हस्‍ताक्षर

केन्द्र की ओर से पैरवी करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के. एम. नटराज आज उच्च न्यायालय को बताया, कि हालांकि इस मामले में मुजरिमों की समीक्षा याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं, लेकिन जेल अधिकारी उन्हें सजा पर अमल करने में असमर्थ हैं।उन्होंने यह भी कहा कि चार दोषियों में से तीन की क्यूरेटिव याचिकाएं और दया याचिकाएं भी खारिज की जा चुकी हैं। इस पर न्यायमूर्ति एन वी रामन्ना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी की पीठ ने कल इस मामले की सुनवाई का फैसला किया।

https;-महाभियोग के सभी आरोपों से बरी अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU