संयुक्त अरब अमारात ने आज अबूधाबी और दुबई के साथ लगने वाली सीमा के पास 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार का पता चलने की घोषणा की है। दुबई सरकार की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जेबेल अली गैस क्षेत्र की खोज से संयुक्त अरब अमारात प्राकृतिक गैस के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा और अगले 50 वर्षों के अपने विकास कार्यक्रमों के अनुरूप विकास परियोजनाओं के अगले चरण की तैयारी कर सकेगा.
नया गैस क्षेत्र पांच हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और संयुक्त अरब अमारात में प्राकृतिक गैस की सबसे बड़ी खोज है। इससे अमारात की गिनती दुनिया के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार वाले देशों में होने लगेगी और वह खाड़ी में गैस का आयात करने वाले देश के वजाय निर्यातक देश भी बन सकेगा.
जन्मजात विसंगति से पीड़ित बेटी के ईलाज के लिए मदद की दरकरार की पिता ने https://t.co/UKUiQD15Ey via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 5, 2020
राशन कार्डो में आधार लिंकिंग 31 मार्च तक- https://t.co/hKIp4iobRM via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 4, 2020