यूरोपीय संघ की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंज़ूरी दी, ईयू से शु्क्रवार को होगी ब्रिटेन की विदाई, समझौता के पक्ष में 621 वहीं खिलाफ में 49 वोट पड़े। यह ब्रेक्ज़िट समझौता ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था।यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई को बुधवार को यूरोपीय सांसदों ने मंज़ूरी दे दी। इससे पहले हुई बहस में ब्रिटेन के लिए मिली जुली टिप्पणियां की गई, जिसमें कुछ ने देश को आगामी व्यापार वार्ता के दौरान बहुत अधिक रियायतें नहीं मांगने की चेतावनी दी।
https;-विधायक व् नपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि शहर का विकास करने की भी है जिम्मेदारी
यूरोपीय संसद में ब्रेक्ज़िट समझौता के पक्ष में 621 मत पड़े तो खिलाफ में 49 वोट पड़े। इसी के साथ ईयू से ब्रिटेन की विदाई को मंज़ूरी दे दी गई है। यह ब्रेक्ज़िट समझौता ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले वर्ष यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था। ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने पर निर्णय के लिए जनमत संग्रह हुआ था। ईयू के देश पहले से ही ब्रिटेन के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत की संभावना की तैयारी कर रहे थे। शुक्रवार को ईयू से अलग होने के बाद, ब्रिटेन इस साल के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में रहेगा, लेकिन किसी नीति को लेकर वह कोई राय नहीं दे पाएगा। ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में रोहन व् नादिया मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में हारे https://t.co/r74Vv2xK1f via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 30, 2020