महासमुन्द। स्कूलों में नियमित योग शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर योग प्रशिक्षणार्थियों ने विधायक विनोद सेवन लाल चन्द्राकर से मुलाकात की। जिस पर विधायक श्री चन्द्राकर ने इस मामले में शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
सोमवार को योग प्रशिक्षणार्थी कपिल पेंदारिया, सलमान खान, नन्दनी ध्रुव, नोखेलाल विश्वकर्मा, राहुल चन्द्राकर, अजय दोण्डेकर आदि विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक श्री चन्द्राकर से मुलाकात की। इस दौरान योग प्रशिक्षणार्थियों ने विधायक चन्द्राकर को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 8-10 सालों से स्कूलों में योग पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
योग शिक्षकों के अभाव व अकुशल शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे योग पाठ्यक्रम की उपयोगिता को लेकर सवाल उठ रहा है। वैसे भी विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही थी। ऐसे में सभी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को योग्य योग शिक्षक को नियमित शिक्षक के रूप में नियुक्त करने की जरूरत है। जिस पर विधायक विनोद चन्द्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यान आकर्षित कराने का आश्वासन दिया।
–To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
चीन में कोरोना वायरस से मृतको की संख्या बढ़ी अब तक 80 की हुई मौत https://t.co/TBqWj4UXDm via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 27, 2020