राज्य विधान परिषद को समाप्‍त करने का प्रस्ताव पारित किया आंध्रप्रदेश मंत्रिमंडल ने

आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने आज राज्य विधान परिषद को समाप्‍त करने का प्रस्ताव पारित किया है। विधानसभा में अब ऐसा ही प्रस्‍ताव अपनाया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई के लिए इसे केंद्र को भेजा जाएगा। 58-सदस्यीय विधान परिषद में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के केवल नौ सदस्य हैं। सदन में तेलुगु देशम पार्टी 28 सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। पिछले सप्ताह राज्य में तीन राजधानी बनाने का प्रस्‍ताव विधान परिषद में गिर जाने के बाद राज्‍य मंत्रिमंडल ने यह प्रस्‍ताव पारित किया है।

https;-नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैण्ड के नौ गुटों और असम सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता

वर्तमान में भारत के छह राज्यों में विधानमंडल के साथ-साथ विधान परिषद भी काम कर रहा है. जिन राज्यों में विधानपरिषद है उनके नाम हैं- आंध्र प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश. विधान परिषद के सदस्य छह वर्ष के चुने जाते हैं और यहां की व्यवस्थाएं राज्यसभा की तरह चलती हैं. यह एक स्थायी परिषद है जो भंग नहीं होती है. दो तिहाई लोगों की सदस्यता दो वर्ष में समाप्त हो जाती है.

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST