जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में 250 युवाओं ने दौड़ लगाई पूनम यादव एवं गेंदलाल ने मारी बाजी

बलौदाबाजार-जिला बलौदाबजार-भाटापारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन स्थान नगर भवन भाटापारा रोड से आरंभ किया गया। जिसमें जिले के छः विकासखण्ड से लगभग 180 एवं ओपन पंजीयन से 60 लोग कुल 240 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में महिला वर्ग के लिए 10 कि.मी. एवं पुरूष वर्ग के लिए 20 कि.मी. का दौड़ रखा गया था। इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बलौदाबाजार विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, कलेक्टर  कार्तिकेय गोयल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, अपर कलेक्टर जोेगेन्द्र नायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।


समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और विशेष अतिथि सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के द्वारा किया गया। जिसमें महिला वर्ग से प्रथम स्थान पूनम यादव वि.खण्ड कसडोल, द्वितीय लक्ष्मी कोसले कसडोल, तृतीय अंशु साहू कसडोल, चतुर्थ सरिता बंजारे बिलाईगढ़, पंचम अनिता कैर्वत्य कसडोल, छटवां उगेश्वरी कश्यप ब.बाजार, सातवां हेमिन साहू पलारी, आठवां पूजा सिदार बिलाईगढ़, नवम देविका वर्मा सिमगा, दसवां स्थान संतोष कुमार कसडोल वि.खण्ड ने प्राप्त किया एवं पुरूष वर्ग में प्रथम गेंदलाल सिदार बिलाईगढ़, द्वितीय ईश्वर सिन्हा सिमगा तृतीय किशनलाल कोसरिया बिलाईगढ़, चतुर्थ रामेश्वर कसडोल, पंचम राजा भईया कसडोल, छठवां मुकेश कुमार भाटापारा, सातवां अजीत कुमार भाटापारा, आठवां राधेश्याम रजक भाटापारा, नवम धर्मेन्द्र वर्मा बलौदाबाजार, एवं दसवा स्थान लक्ष्मीनारायण बिलाईगढ़ वि.खण्ड से स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर विधायक बलौदाबाजार प्रमोद कुमार शर्मा एवं पुलिस विभाग से विजय चैबे ने प्रथम से दसवां नम्बर तक आये महिला एवं पुरूष वर्ग के प्रतिभागियों को चेक एवं नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर बिजौरा ने बताया कि आज जिला खेल प्रतिस्पर्धा में 40 महिला एवं 40 पुरूष का चयन किया गया, जो कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के छः विकासखण्ड से आये नोडल अधिकारी,  हरबंश निषाद (सिमगा),  ईश्वर लाल साहू (पलारी),  शिवकुमार बांधे (ब.बाजार), संतोष साहू ‘‘व्यायाम शिक्षक‘‘ (शा.उ.मा.वि. बोरसी वि.खं कसडोल), एवं जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग से देवेन्द्र सिंह अजमानी, हरिशचन्द्र वर्मा एवं समस्त विकासखंड के व्यायाम शिक्षाकों का विषेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने दी.

अधिक समाचार के लिए अंत में देखें-

Perevious article-Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST