Home खास खबर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दो साल बाद की कोर्ट पर...

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दो साल बाद की कोर्ट पर शानदार वापसी

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने दो साल बाद टेनिस कोर्ट पर शानदार वापसी की। कल उन्होंने  होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट के वुमन्स डबल्स के फाइनल में जगह बनाई।

सानिया ने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ स्लोवेनिया की तमारा जिदांसेक और चेक गणराज्य की मारि बूजकोवा को एक घंटे 24 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 7-6, 6-2 से मात दी। इससे पहले सानिया और किचेनोक ने किंग और क्रिस्टियन मैक्हेल की अमेरिकी जोड़ी को 6-2, 4-6 से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई थी। गौरतलब है कि 2017 के बाद सानिया का यह पहला टूर्नामेंट है।

विनेश फोगाट ने रोम रैंकिग सीरीज में जीता पहला गोल्ड

विनेश फोगाट ने 2020 सीज़न के रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, फोगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिज़ाबेथ को मुकाबले में हराया। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने 53 किग्रा भार वर्ग के रोम रैंकिंग सीरीज कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट ने इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वाल-वरडे मेले-मड्रेस को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इसी के साथ विनेश फोगाट ने साल 2020 का पहला स्वर्ण पदक भी जीत लिया है। विनेश सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं।

 

हमसे जुड़े;-