Home क्राइम चैन लुटने के आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस के गिरफ्तार-

चैन लुटने के आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस के गिरफ्तार-

महासमुंद-थाना कोतवाली पुलिस की कार्रवाई आरोपी से लुटे गए चैन एवं घटना में प्रयुक्त  मोटरसाइकिल बरामद की है उक्त घटना 15 जनवरी की है.प्रार्थी दुष्यंत पटेल पिता स्व.मन्नू भाई पटेल उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 26 कॉलेज रोड भवन के पास महासमुंद द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15 जनवरी को उसकी मां कुसुम बेन पटेल उम्र 67 वर्ष अपने घर में काम करने वाली बाई के साथ रेलवे स्टेशन गुरुद्वारा के पीछे गुजराती समाज के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी.

जहां 2:00 बजे ऑटो से लगभग 2:30 बजे वापस घर आ रही थी स्वाध्याय केंद्र के पास बरगद झाड़ के नीचे पहुंची थी उसी समय दो अज्ञात आरोपी जो यामाहा एमजेड मोटरसाइकिल में सवार थे एक लड़का हेलमेट लगाया था पीछे बैठा लड़का रंग गोरा दुबला पतला लंबा कद का प्रार्थी के मां को ओवरटेक करने लगा फिर गाड़ी मोड़ कर उसके पीछे आकर गले से सोने का चैन जिसमें छोटे छोटे रूद्राक्ष है वजनी करीब 1 तोला कीमत 35000 रुपए को खींचकर चोरी कर रायपुर रोड की ओर भागने की रिपोर्ट लिखाया इस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया.

https;-सुप्रीमकोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा “कम उम्र के विधायक” के मामले पर

था इसी दौरान उक्त आरोपियों द्वारा बीटीआई रोड में रोहणी साहू जो अपने घर के पास पड़ोसी महिला से बातचीत कर रही थी के गले से भी सोने की चैन लगभग 13 ग्राम कीमत 35000 रुपए को खींच कर चोरी कर ले गए थे जिस पर अपराध क्रमांक 38 /2020,39/ 2020 धारा 379 ,34 भादवी पंजीबद्ध किया गया.इस मामले को  पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक करने पर संदिग्ध आरोपियों को घटनास्थल पर आते-जाते बताएं के अनुसार दिखाई पड़ने से तलाश के लिए  पुलिस टीम अनुविभागीय अधिकारी एनके नागवंशी थाना प्रभारी , राकेश खुटेश्वर एवं साइबर प्रभारी परेश पांडे के साथ मिलकर आरोपियों के धर पकड़के लिए  टीम तैयार कर हुलिया के आरोपियों को पड़ोसी राज्य उड़ीसा खरियार रोड के ईरानी डेरा से संबंधित होने की सूचना पर रवाना किया गया.

https;-पाॅवर कंपनी में किराये पर लगे वाहन से अवैध शराब परिवहन पर होगी कठोर कार्रवाई

बरामद हुए चैन

https;-परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल से युगल जैन चयनित

एक दिन में हुई 2 चैन स्नैचिंग की महिलाओं से हुई घटना के आरोपियों को पकड़ना पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी  चुनौती थी घटना सीसीटीवी फुटेज के मुखबीरो को दिखाने पर हुलिया पहचानते हुए आरोपी सलमान अली धोबी पारा खरियार रोड तथा मोहम्मद अली नूरानी चौक खरियार रोड के रूप में पहचानने पर आरोपियों की तलाश स्थानीय पुलिस की सहयोग से किया गया कोतवाली पुलिस ने खरियार रोड में स्थित ईरानी डेरा से घेराबंदी कर छापामार की कार्रवाई की जहां आरोपी के खरियार रोड में ही छिपने एवं रेल से दुसरे प्रांत भागने की तैयारी होने की जानकारी मिलने पर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की गई जहां आरोपी सलमान अली पिता अहमद हुसैन उम्र 20 वर्ष निवासी  वार्ड नंबर 13 धोबी पारा खरियार रोड ओडिशा को यामहा एमजेड मोटरसाइकिल खरियार रोड रेलवे स्टेशन के पास मिलने से अभीरक्षा में लेकर पूछताछ कर कर उसके साथी मोमअदिन अली का तलाश आरोपी सलमान के बताएं संबंधित ठिकानों पर छापामार करवाई कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया.

https;-बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर की गोली मारकर हत्या

आरोपी सलमान द्वारा चैन स्नैचिंग के दोनों चैन को अपने पास रखना बताया और पेश किया आरोपी के कब्जे से 2 नग सोने के चैन कीमत 70000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन यामा एम जेड बिना नंबर को जप्त कर थाना लाया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध में गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है तथा फरार आरोपी मोमअदिन अली की तलाश के लिए पुलिस पार्टी खरियार रोड पुलिस के साथ लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी का प्रयास की जा रही है इस संपूर्ण घटनाक्रम आरोपियों की पहचान से लेकर पकड़वाने में सीसीटीवी फुटेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है उक्त कार्यवाही में थाना महासमुंद के उप निरीक्षक विनोद शर्मा, उप निरीक्षक हर्ष कुमार धुरंधर एवं उसके कर्मचारी आरक्षक 496 ,877 ,858 थाना महासमुंद का योगदान रहा है.

हमसे जुड़े;-