Home खास खबर कार के खड्डे में गिर जाने से 6 लोगों की मौत,जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय...

कार के खड्डे में गिर जाने से 6 लोगों की मौत,जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग 4 दिन से अवरुद्ध

उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी-गढ़वाल जिले में आज दिन में एक कार के खड्डे में गिर जाने से छह लोगों की मौत हो गई। सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया है कि देवप्रयाग-ऋषिकेश मार्ग पर सकनीधर के निकट हुई इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला की मौत ऋषिकेश में इलाज के दौरान हुई।

https;-नीलांशी ने बालो के लिए बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 फुट 7 इंच का

जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर हुए भूस्‍खलन और मार्ग में फिसलन के कारण यातायात चौथे दिन भी अवरुद्ध रहा

जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग के आसपास कई स्‍थानों पर हुए भूस्‍खलन और मार्ग में फिसलन  के कारण यातायात आज चौथे दिन भी अवरुद्ध रहा। इस कारण सात हजार से अधिक वाहन रास्‍ते में खड़े हैं।

यातायात पुलिस के महानिरीक्षक टी नामग्‍याल ने बताया कि रविवार रात से हो रही रुक-रुककर वर्षा के कारण धालवास और रामसू के बीच कई स्‍थानों पर भूस्‍खलन हुआ। डिगडोल, मोमपासी, पंथियाल, मेहंद और मरोग में भी भूस्‍खलन हुआ है। कई स्‍थानों पर मलबा हटा कर यातायात शुरू भी किया गया लेकिन डिगडोल में मलबा अब भी हटाया जा रहा है क्‍योंकि वर्षा और भूस्‍खलन जारी है। बनिहाल और श्रीनगर के बीच रेल सेवा आज चौथे दिन भी बंद रही।

https;-खाड़ी क्षेत्र में शांति, सुरक्षा व् स्थिरता बनाए रखने के प्रयासों के समर्थन की बात भारत ने दोहराई

हमसे जुड़े ;-