इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में पी.वी.सिंधु महिला सिंग्लस के दूसरे दौर में पहुंच गयी है।उन्होंने जापान की आया ओहोरी को 14-21, 21-15 और 21-11 से हराया। इस बीच सायना नेहवाल जापान की सायाका ताका हाशि से शुरूआती दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी है। पुरुष सिंग्लस मुकाबलों में वी. साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, परूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा अपने-अपने मैच हार गये हैं। मिक्सड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी दक्षिण कोरियाई जोड़ी से हारकार बाहर हो गयी।
भारतीय पहलवान सुनील कुमार रोम में कुश्ती रैंकिंग श्रृंखला के फाइनल में पहुंचे
कुश्ती में 22 साल के ग्रीको-रोमन वर्ग के पहलवान सुनील कुमार ने रोम में इस सीजन की पहली रैंकिंग श्रृंखला में पहली बार खेलते हुए स्वर्ण पदक राउंड में पहुंचकर सबको आश्चर्य में डाल दिया। 87 किलोग्राम वर्ग में सुनील कुमार ने अमरीका के पैट्रिक एंथनी मार्टिनेज़ को 2-1 से हराकर शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने वेनेजुएला के लुइस एडुआर्डो एवेंडानो रोजस को सेमीफाइनल में हराया। अब फाइनल में उनका मुकाबला हंगरी के विक्टर लॉरिंस्ज़ से होगा। भारत के दो और पहलवान- 67 किलोग्राम वर्ग में आशु और 60 किलोग्राम वर्ग में सचिन राणा भी कांस्य पदक के लिए खेलेंगे।
भारत अब बचने में नहीं बल्कि निर्णय लेने में रखता है विश्वास: विदेश मंत्री https://t.co/GJYbCNVDJJ via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 16, 2020
हमसे जुड़े ;-