स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मकान खरीदारों को गारंटी देने की योजना की घोषणा की है। आर.बी.बी.जी. नाम की इस योजना का उद्देश्य मकानों की बिक्री में तेजी लाना और मकान खरीदने वालों का विश्वास बनाए रखना है।
कल घोषित इस योजना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से आवासीय ऋण लेने वाले ग्राहकों को चुनिन्दा आवासीय परियोजनाओं के पूरा होने की गारंटी दी जाएगी।
यह योजना ढ़ाई करोड़ रूपये तक की किफायती आवासीय परियोजनाओं पर केन्द्रित होगी और शुरू में दस शहरों में लागू की जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने बताया कि यह योजना मकान खरीददारों, बिल्डरों और बैंक तीनों के लिए फायदे का सौदा है।
स्टेट बैंक की यह गारंटी योजना रियल एस्टेट नियमन कानून-रेरा के अंतर्गत पंजीकृत योजनाओं पर लागू होगी और रेरा की समयसीमा पार कर जाने वाली परियोजना को संकटग्रस्त परियोजना माना जाएगा।
खेलो इंडिया गेम्स में महाराष्ट्र और हरियाणा में दिखी कांटे की टक्कर https://t.co/Qp75elRR7C via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 13, 2020