आज दस प्रकरण पर हुई कार्रवाई-

महासमुन्द:जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परविहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्रवाई में आज दस प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 1570 बोरे धान अर्थात 616 कि्ंवटल धान जब्त किए गए। धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उनमें रविशंकर नायक, पझरापाली, विकासखंड सरायपाली से 30 कट्टा (12 क्विंटल लगभग) धान, विनायक राईस इण्ड. बसना, विकासखंड बसना से 720 कट्टा (288 क्विंटल लगभग) धान, शारदा ट्रेडिंग कंपनी, बसना विकासखंड बसना से 220 कट्टा (88 क्विंटल लगभग) धान, राजेन्द्र डडसेना, अंकोरी विकासखंड बसना से 112 कट्टा (44.80 क्विंटल लगभग) धान, भोजकुमार साहू, कुरचुंडी, विकासखंड बसना से 127 कट्टा (50.80 क्विंटल लगभग) धान, हरिशंकर नायक, ग्राम लिलेसर, विकासखंड पिथौरा से 30 कट्टा (12 क्विंटल लगभग) धान, ध्वजोबाई राणा, नदी चरौदा, विकासखंड पिथौरा से 31 कट्टा (12.40 क्विंटल लगभग) धान, मन्नूलाल साहू, गढ़सिवनी, विकासखंड महासमुंद से 180 कट्टा (72 क्विंटल लगभग) धान, रेखराम साहू, सिंघनपुर विकासखंड महासमुंद- 60 कट्टा (24 क्विंटल लगभग) धान एवं श्री राजू गुप्ता, विकासखंड महासमुंद से 60 कट्टा (24 क्विंटल लगभग) धान जब्त किया गया.