कजाकिस्तान: विमान हादसे में 15 लोगों की मौत

कजाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हादसा हो गया। कजाकिस्तान के अल्माती अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर विमान ने अपना संतुलन खो दिया। हादसे में तकरीबन 15 लोग मारे गए हैं और कम से कम 66 अन्य घायल हुए हैं। जब विमान ने उड़ान भरी उस वक्त विमान में 98 लोग सवार थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद बेक एयर का विमान कंक्रीट के बाड़े और दो मंजिला भवन से टकरा गया था। विमान की पहचान मध्यम आकार के दो टर्बोफैन वाले जेट एयरलाइनर फोक्कर-100 के रूप में हुई है। कजाख्स्तान के राष्ट्रपति कासिम तोकायेव ने पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की बात कही है।

 

हमसे जुड़े :-