बेमेतरा:जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी के निर्देश पर जिले में धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण पर अधिकारियों की टीम द्वारा जांच की जा रही हैं। जिले के सेवा सहकारी समिति चंदनू के धान उपार्जन केन्द्र में बिना टोकन के धान खपाया जा रहा था। जिसे अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा जगन्नाथ वर्मा ने मौके पर पकड़ा समिति प्रबंधक भरत लाल निषाद के विरूद्ध पुलिस में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ.आई.आर) पुलिस चौकी चंदनू मे दर्ज करायी गई.
उक्त समिति में धान मक्का उपार्जन समिति 2019-20 का उल्लंघन है। उक्त समिति प्रबंधक निषाद द्वारा बिना टोकन जारी किए ग्राम सिंघनपुरी निवासी उमेंश कुमार त्रिपाठी आत्मज शिव कुमार त्रिपाठी का 352 कट्टा धान जिसका वजन 140 क्विंटल तौल कर समिति के नए एवं पुराने बारदाने का उपयोग करके खरीदी केन्द्र में रखा हुआ पाया गया। उक्त धान का खरीदी संबंधी स्टॉक पंजी एवं तौल पंजी में प्रविष्टि नहीं की गई थी। शासन की धान उपार्जन नीति एवं निर्देशों का घोर उल्लंघन करके उक्त किसान को बेजा लाभ दिलाने एवं स्वयं को लाभ अर्जित करने की नीयत से समिति प्रबंधक निषाद द्वारा धान को तौलकर समिति के बारदानों का उपयोग करके खरीदी केन्द्र में रखा गया था। इसके पहले भी धान उपार्जन केन्द्र भिभौरी में अमानक धान पाये जाने पर समिति प्रबंधक भिंभौरी के उपर एफ.आई.आर. दर्ज कराया जा चुका है.
इसे पढ़े :राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 80 दलों के 1200 कलाकार देंगे प्रस्तुति –
जिससे अवैध कृत्य करने वाले व्यापारियों/कोचियों/में हड़कम्प मचा हुआ है। कलेक्टर ने कोचिया एवं बिचौलियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। इस संबंध में शासन का निर्देश है कि विशेष चेकिंग दल के द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण कर अन्य राज्यों एवं सीमावर्ती जिलों से अवैध धान की आवक रोकने एवं अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। जांच दल की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिले मेें 10 जांच चौकी स्थापित कर धान के अवैध परिवहन एवं आवाजाही पर नजर नखी जा रही है.
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार,पूछताछ जारी, हो सकता है बड़ा खुलासा https://t.co/rRn9nFFO7i via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 21, 2019
हवाला रैकेट का भंडाफोड़ 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि जब्त,5 लोग गिरफ्तार https://t.co/zavHfbWGsl via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 21, 2019