एक विशेष अदालत ने देशद्रोह के एक मामले में पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former President Pervez Musharraf)को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत (Special court)ने देशद्रोह के मामले में मंगलवार को मौत की सजा (Death Penalty)सुनाई है.पेशावर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस वकार अहमद सेठ की अध्यक्षता में विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने 76 वर्षीय मुशर्रफ को लंबे समय से चल रहे देशद्रोह (Treason)के मामले में यह सजा सुनाई है.
यह मामला वर्ष 2007 में संविधान को निलंबित (Constitution suspended)करने और देश में आपातकाल (Emergency)लगाने का है जो कि एक दंडनीय अपराध है. इस मामले में उनके खिलाफ वर्ष 2014 में यह आरोप तय किए गए थे.पूर्व सैन्य प्रमुख मार्च 2016 में इलाज के लिए दुबई गए थे और सुरक्षा एवं सेहत (Safety and health) का हवाला देकर तब से लौटे नहीं हैं. ‘डॉन’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार विशेष अदालत (Special court)ने 19 नवंबर को सुरक्षित रखा गया फैसला सुनाया है.
एनएचडीसी के उप महाप्रबंधक 1लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार https://t.co/hklP9lSkYj via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 17, 2019