बलौदाबाजार:कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर आज कसडोल तहसीलदार सिन्हा द्वारा धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया गया।जिसमें बया धान खरीदी केंद्र में निरजंन लाल पटेल,गाँव चेचरापाली निवासी के द्वारा हीरालाल गोड़ के नाम से 1.590 हेक्टेयर कृषि भूमि का टोकन कटवाया गया था। किसान से पूछताछ पर उसने बताया कि उसके द्वारा किसी आदिवासी जमीन का क्रय किया गया है.
यहाँ पढ़े :अनोखी शादी:- दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला में फूलों की जगह पहनाया……
लेकिन आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाने के कारण उसकी ऋण पुस्तिका जब्त कर ली गयी। उसी तरह धान खरीदी केंद्र गोलाझर में सूरज अग्रवाल नाम के व्यापारी ने जगदीश गोड़ के नाम से 200 बोरी का टोकन कटावाया था। साथ ही एक अन्य किसान देवधर नायक के घर से भी 88 कट्टा बोरी धान जगदीश गोड़ के घर में लाया गया था। पूछताछ में सही जानकारी नहीं मिलने पर ट्रेैक्टर सहित अवैध धान को जब्त कर लिया गया और राजादेवरी थाने सुपुर्द कर दिया गया.
धान उपार्जन केन्द्र में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्यवाही https://t.co/m7k5u2qvNo via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 14, 2019
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर केन्द्र प्रभारी निलंबित- https://t.co/xddo0RzR2t via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 14, 2019