बालोदिया के राइस मिल में बड़ी कार्रवाई 61,203 बोरा धान की कमी
अवैध धान परिवहन मामले में लापरवाही, बसना के पटवारी निलंबित
महासमुंद:- राजस्व पटवारी संघ तहसील बसना के पत्र के अनुसार पटवारी लालकृष्ण देवांगन द्वारा अवैध धान परिवहन की रोकथाम में गंभीर लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक 21 दिसंबर 2025 की रात ग्राम उमरिया क्षेत्र में
ओडिशा से आए वाहन द्वारा 420 कट्टा धान का अवैध परिवहन होते पाया गया,
जिसकी खबर समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई।
मामले को गंभीर मानते हुए एसडीएम बसना द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया,
परंतु प्राप्त उत्तर असंतोषजनक पाया गया। जांच में कर्तव्य में घोर लापरवाही सिद्ध होने
पर छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख नियमावली एवं सिविल सेवा नियमों के तहत एसडीएम हरिशंकर पैंकरा
ने पटवारी देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उनका
मुख्यालय तहसील कार्यालय बसना रहेगा तथा नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































