महासमुंद:-मृणाल विदानी को नवाचार के लिए युवा रत्न सम्मान दिया गया। छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 जनवरी 2026 को रायपुर के सर्किट हाउस कन्वेंशन हॉल में युवा रत्न सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं और स्वैच्छिक संगठनों को सामाजिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, खेल व नवाचार जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
उपमुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और सरकार उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को सम्मान प्रदान किया।
मृणाल विदानी को नवाचार के लिए छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान
समारोह में महासमुंद की मृणाल विदानी को नवाचार के लिए युवा रत्न सम्मान दिया गया।
उन्हें एक लाख रुपए की राशि एवं प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया गया।
मृणाल वर्तमान में फोरेंसिक साइंस में डीएनए विषय से मास्टर्स कर रही हैं
और उनके नवाचारों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल चुकी है।
सम्मान प्राप्त होने पर मृणाल विदानी को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और जिलेवासियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































