महासमुंद। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में राज्य शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी प्रक्रिया को निष्पक्ष,पारदर्शिता और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए कलेक्टर विनय कुमार लंगेह द्वारा जिले में लगातार धान उपार्जन केंद्रों एवं अंतर्राज्यीय जांच चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी कड़ी में सोमवार की शाम कलेक्टर लंगेह ने सरायपाली क्षेत्र अंतर्गत ओडिशा सीमा से लगे सिरपुर, रेहटीखोल एवं छिबर्रा स्थित अंतर्राज्यीय जांच चौकियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान परिवहन से जुड़े अभिलेखों, ऑनलाइन प्रविष्टियों, वाहन जांच रजिस्टर, सुरक्षा व्यवस्था तथा आवश्यक दस्तावेजों की बारीकी से जांच की।
कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी परिस्थिति में अवैध धान परिवहन या भंडारण को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने चौकियों पर तैनात अधिकारियों को सभी आने-जाने वाले धान लदे वाहनों की सघन जांच करने, ई-पास एवं वैध दस्तावेजों का मिलान सुनिश्चित करने तथा संदिग्ध वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जांच चौकियों पर सतत निगरानी रखने और प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने को कहा गया। इस दौरान एसडीएम अनुपमा आनंद, तहसीलदार श्रीधर पंडा सहित राजस्व एवं मंडी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
धान खरीदी में पारदर्शिता के लिए कलेक्टर की सख्ती,जिलाभर में अवैध परिवहन पर कार्रवाई
कलेक्टर लंगेह ने कहा कि अंतर्राज्यीय चौकियों पर सतर्कता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप निरंतर निगरानी, त्वरित कार्रवाई, पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता और ड्यूटी रोस्टर के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
इधर कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध धान परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। बीती रात एवं आज विभिन्न स्थानों पर की गई जांच के दौरान अवैध रूप से धान परिवहन करते पाए जाने पर 876 कट्टा धान एवं संबंधित वाहनों को जप्त किया गया।
बागबाहरा एसडीएम नमिता मारकोले के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने खल्लारी क्षेत्र में
जांच के दौरान 84 कट्टा धान के साथ
एक वाहन को पकड़ा। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में 45 कट्टा अवैध धान
परिवहन करते पाए जाने पर वाहन सहित धान को थाना खल्लारी के सुपुर्द किया गया।
वहीं बंजारी नाका में जांच के दौरान
दो वाहनों से लगभग 700 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
इसी क्रम में तहसील पिथौरा अंतर्गत एसडीएम बजरंग वर्मा के नेतृत्व में
संयुक्त टीम ने मां दुर्गा ट्रेडर्स, अरुण कुमार अग्रवाल की दुकान से वाहन में
लोड किए जा रहे 47 कट्टा अवैध धान को जप्त कर कृषि उपज मंडी पिथौरा के सुपुर्द किया।
जिला प्रशासन ने दोहराया है कि अवैध धान खरीदी, परिवहन एवं भंडारण के
विरुद्ध अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और नियमों का
उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































