पिथौरा। छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर आज रानी महल मैदान में सर्व आदिवासी समाज द्वारा भव्य श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बसना विधानसभा के विधायक डॉ. संपत अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक अग्रवाल ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह का बलिदान केवल इतिहास का अध्याय नहीं, बल्कि साहस और संघर्ष का अमर संदेश है। उन्होंने अत्याचार और शोषण के खिलाफ उस समय आवाज उठाई जब यह अत्यंत कठिन था। उनका जीवन हमें अधिकारों और स्वाभिमान के लिए दृढ़ता से खड़े रहने की प्रेरणा देता है। वे छत्तीसगढ़ की धरती के सच्चे नायक थे जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया।
शहीद वीर नारायण सिंह को श्रद्धांजलि, विधायक डॉ. संपत अग्रवाल हुए शामिल

आदिवासी समाज 15 नबंवर को पिथौरा में मनाएगा बिरसा मुंडा जयंती
अपने वक्तव्य में विधायक ने जनजातीय समाज की समृद्ध संस्कृति और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की परंपराएँ और संस्कार हमारी विरासत हैं, जिनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। साय सरकार जनजातीय समुदाय के विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में आदिवासी समाज द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में आकर्षक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने वीर नारायण सिंह की गौरवगाथा और आदिवासी संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन किया। मैदान ‘शहीद वीर नारायण सिंह अमर रहें’ के नारों से गूँज उठा।
इस आयोजन में पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल, जिला भाजपा प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरुषोत्तम घृतलहरे सहित आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659




































