महासमुंद:-राजस्व, खाद्य, सहकारिता और मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने बीती रात और आज की कार्रवाई में कुल 2668 कट्टा धान जप्त किया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
बागबाहरा विकासखंड के ग्राम खेमड़ा में तीन घरों और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली से 575 कट्टा धान बरामद किया गया। पूछताछ में उत्तर सिंह ने 198 क्विंटल धान उड़ीसा से लाने की बात स्वीकार की। इसी क्षेत्र में बीके बाहरा मेन रोड पर 180 कट्टा धान ले जा रही दो गाड़ियों को भी पकड़ा गया।
महासमुंद विकासखंड में ग्राम शेर से 107 कट्टा, और ग्राम ठाकुरपाली से 225 कट्टा धान जप्त किया गया।
बसना विकासखंड में एसडीएम हरिशंकर पैकरा और तहसीलदार कृष्ण कुमार साहू के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से 639 कट्टा, तथा ग्राम जामनीडीह से 242 कट्टा अवैध धान बरामद हुआ।
विकासखंड सरायपाली के ग्राम सिंगबहाल में प्रेम साहू के गोदाम से लगभग 700 कट्टा धान जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया। इस तरह से संयुक्त टीम के द्वारा 2668 कट्टा धान जप्त किया गया है ।
कलेक्टर ने सभी जप्त धान को संबंधित थानों में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में अब तक राज्य का सर्वाधिक अवैध धान जप्त किया जा चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन व भंडारण पर निगरानी और सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
महासमुंद में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई, 2668 कट्टा जप्त

सुखीपाली के धान खरीदी प्रभारी निलंबित
महासमुंद:- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सुखीपाली के धान खरीदी प्रभारी रविशंकर सेठ को निलंबित कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि आज कलेक्टर विनय लंगेह एवं जिला प्रसाशन टीम के द्वारा
धान खरीदी केन्द्र सुखीपाली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केन्द्र में अव्यवस्था पाई गई।
जिसमें धान का स्टेकिंग सही नहीं पाया गया। बारदाना अव्यवस्थित एवं बिना टेग के लिया जाना पाया गया
तथा सी सी टीवी कैमरा खरीदी केन्द्र पर नहीं होना पाया गया है।
जो समिति प्रबंधक रविशंकर सेठ द्वारा धान खरीदी नीति के आदेश निर्देश का
पालन नहीं करने तथा लापरवाही बरतने की श्रेणी में आता है।
अतः उन्हें समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित
करते हुए मुख्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा सांकरा
में पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि मे जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659





































