Home क्राइम टाकीज कार्यालय में बड़ी चोरी, पिता–पुत्र गिरफ्तार; कार व 80 हजार...

टाकीज कार्यालय में बड़ी चोरी, पिता–पुत्र गिरफ्तार; कार व 80 हजार नकद बरामद

पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर थाना महासमुंद में अपराध क्रमांक दर्ज करते हुए धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।

टाकीज कार्यालय में चोरी, पिता–पुत्र गिरफ्तार; कार व 80 हजार नकद बरामद

महासमुंद। विठोबा टाकीज परिसर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल पिता–पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई क्रेटा कार और 80,000 रुपये नकद बरामद कर लिया है। पुलिस की सतर्कता, सीसीटीवी विश्लेषण और त्वरित कार्रवाई के चलते यह मामला जल्द सुलझ गया।

अक्षय राव साकरकर, निवासी विठोबा टाकीज परिसर, ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 17 नवंबर 2025 की सुबह करीब 6 बजे उसके भाई भूपेश साकरकर ने फोन कर चोरी की सूचना दी। भूपेश जब सुबह जिम जाने के लिए गाड़ी लेने टाकीज पहुंचा, तो उसने देखा कि कार्यालय की खिड़की टूटी हुई है और अंदर की तीनों आलमारियां खुली पड़ी हैं, तथा सामान इधर-उधर बिखरा है।

टाकीज कार्यालय में बड़ी चोरी, पिता–पुत्र गिरफ्तार; कार व 80 हजार नकद बरामद

सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचा और कार्यालय का ताला खोलकर अंदर जांच की। उसने पाया कि रात में आलमारी में रखे 80,000 रुपये को अज्ञात चोर ताला तोड़कर ले गया है। साथ ही उसके टेबल की दराज में रखी क्रेटा कार (CG 06 GU 9990) की चाबी गायब थी। चोरों ने इस चाबी की मदद से परिसर के मेन गेट का ताला तोड़ा और लगभग 12 लाख रुपये की कीमत वाली क्रेटा कार को चोरी कर ले गए।

सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश

जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया। साथ ही टाकीज में पूर्व में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची एकत्र कर संदिग्धों की जानकारी जुटाना शुरू किया गया। इसी दौरान प्रार्थी ने बताया कि घटना की रात टाकीज के आसपास मनीष बन्सोड को देखा गया था।

सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीष बन्सोड की तलाश की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मनीष बन्सोड, पिता संतोष बन्सोड, उम्र 18 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 11 खैराभाठा बताया। गहन पूछताछ में उसने वारदात में पिता–पुत्र ने संलिप्तता स्वीकार कर ली।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़