Home छत्तीसगढ़ मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही,8 वालंटियरों को कारण बताओ नोटिस जारी

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही,8 वालंटियरों को कारण बताओ नोटिस जारी

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही,8 वालंटियरों को कारण बताओ नोटिस जारी
file foto

महासमुंद। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उदासीनता बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी विनय लंगेह ने नाराजगी प्रकट की है और संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर तहसील पिथौरा के तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने 8 वालंटियर—मनोहर साहू (प्रधान पाठक), विनोद कुमार मालिक, फूलसिंह बरिहा, निर्मल कुमार पटेल, किशोर पटेल, कुलेश्वर पंडा और राजकुमार तिर्की—को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है और उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही,8 वालंटियरों को कारण बताओ नोटिस जारी

तहसीलदार पिथौरा द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) घोषित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार पिथौरा तहसील के विधानसभा क्षेत्र 40 बसना और 41 खल्लारी के सभी मतदान केंद्रों में एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण, संग्रहण एवं BLO ऐप के माध्यम से डिजिटलीकरण का कार्य इन्हें सौंपा गया था। लेकिन जांच में इनकी अनुपस्थिति पाई गई, जो निर्वाचन कार्य जैसी गंभीर जिम्मेदारी में स्पष्ट लापरवाही है और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 के विपरीत है।

उर्वरक दुकानों में अनियमितताओं पर कार्रवाई, विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस

नोटिस में यह भी कहा गया है कि संबंधित कर्मचारी अपना स्पष्टीकरण तुरंत प्रस्तुत करें। यदि उत्तर समय पर नहीं मिला या असंतोषजनक पाया गया, तो उनके विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई का प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़