बलौदाबाजार:-एर्नजल इलेक्ट्रोलाईट का खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सैम्पल लिया, वैध पंजीयन तक क्रय -विक्रय प्रतिबंधित किया है।
नियंत्रक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक कुमार अग्रवाल एवं निदेशक विनियामक अनुपालन प्रभाग एफएसएसएआई द्वारा प्रदेश में विक्रय किये जा रहे रेडी-टू-सर्व खाद्य,पेय पदार्थों पर ओआरएस शब्द के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है एवं इस्तेमाल करते पाये जाने पर भ्रामक मानते हुए कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये।
निर्देश के अनुपालन में अभिहित अधिकारी अक्षय कुमार सोनी के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जिले में मेडिकल एजेंसी, मेडिकल स्टोर्स में ओआरएस, पूर्नजलीकरण, इलेक्ट्रोलाईट पेय के रूप में विक्रय की जा रही पदार्थों की सतत जांच की जा रही है।
मंगलवार को टीम द्वारा जगदम्बा मेडिकल एजेंसी भाटापारा का निरीक्षण कर एर्नजल इलेक्ट्रोलाईट पेय का जांच हेतु नमूना लिया गया। बलौदाबाजार शहर में मिरी फार्मेसी का निरीक्षण के दौरान बिना वैद्य खाद्य पंजीयन के शिशु आहार, ग्लूकोज पाउडर, प्रोटीन पाउडर व इलेक्ट्रोलाईट्स पेय का विक्रय करते पाया गया।
शंका के आधार पर ओरालाईट इलेक्ट्रोलाईट पेय का नमूना लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है तथा उक्त फर्म को वैद्य खाद्य पंजीयन पदार्थ क्रय -विक्रय नहीं करने का निर्देश दिया गया है।

350 कट्टा अवैध धान जब्त
बलौदाबाजार:-अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है। संदिग्ध बिचौलियो के प्रतिष्ठानो पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रशासन की टीम के निरीक्षण के दौरान पांच प्रकरणों में कुल 345 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 प्रकरणों में कसडोल मण्डी अंतर्गत ग्राम असनींद निवासी गणेश राम पटेल के प्रतिष्ठान से 60 कट्टा धान एवं सेल निवासी प्रेम लाल साहू के प्रतिष्ठान से 50 कट्टा धान जब्त किया गया। बलौदाबाजार मंडी अंतर्गत यहोवा ट्रेडर्स खोरसीनाला (पनगांव) से 125 कटटा धान एवं निषाद ट्रेडर्स रसेड़ी से 50 कटटा धान जब्त किया गया। इसी प्रकार सिमगा मंडी क्षेत्र के ग्राम किरवई में पूरन लाल साहू से 60 कटटा धान मण्डी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी के पूर्व अवैध धान परिवहन रोकथाम हेतु कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अवैध परिवहन हेतु जिले में 12 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किया गया है जिसमें मण्डी, सहकारिता एवं राजस्व के अधिकारी -कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। टीम द्वारा अवैध धान खपाने वाले कोचियां एवं बिचौलियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जा रहा है।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































