महासमुन्द।छ.ग. शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के उड़ीसा प्रवास के दौरान महासमुन्द आगमन पर नेहरू चौक में भव्य स्वागत किया गया ।
ये रहे उपस्तिथ
इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी के नेतृत्व में पार्षदगण भाउराम साहू, पियूष साहू, चन्द्रशेखर बेेलदार, मनीष शर्मा, भाजपा नेता गण पाण्डुरंग मदनकार, शरद मराठा, मेघराज चन्द्रसेन, समीर करकसे, गौरव राठी, के अलावा नगर पालिका के महिला संगठन कर्मचारी ममता बग्गा, राखी ठाकुर, रमा महानन्द, गोपाल सोना ने फूल माला से स्वागत किया। मंत्री अरुण साव से नगर पालिका के विकास पर सौजन्य चर्चा की गई। महिला संगठकों ने दीपावली पर 3 माह के लंबित वेतन भुगतान के लिए मंत्री अरूण साव का आभार व्यक्त किया।
मजदूरों को बाहर भेजने के प्रयास पर श्रम विभाग ने की कार्रवाई
महासमुंद। 05 नवंबर को श्रम विभाग टीम को सूचना मिली कि गंगाराम प्रजापति एवं रामदास दीवान ग्राम मुढ़ीपार के कुछ ग्रामीण मजदूरों को अधिक मजदूरी का लालच देकर उत्तर प्रदेश स्थित ईंट भट्ठे में भेजने की तैयारी कर रहे हैं। श्रम विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर मजदूरों से पूछताछ की।
मजदूरों ने अपना नाम राजेन्द्र झरेका, डॉक्टर झरेका, नवीन झरेका, गोविंद झरेका निवासी ग्राम मुढ़ीपार बताया और अग्रिम धन एवं अधिक मजदूरी दिलाने के नाम पर उन्हें बाहर ले जाए जाने की बात स्वीकार की। मामले में श्रम उप निरीक्षक बेलारसन बघेल की शिकायत पर थाना पिथौरा में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
भागवत महापुराण कथा का आयोजन
महासमुंद। नगर के वार्ड नंबर 16 में श्रीमती भगवती गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, सावित्री गुप्ता एवं श्री शिव शक्ति महिला समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने 7 नवंबर से होने जा रहा है । इस आयोजन में कथावाचक वैष्णवाचार्य सुरेन्द्र दास जी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन, निवास कवर्धा होंगे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































