Home छत्तीसगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट में कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में ,पालिकाध्यक्ष...

वाटर फिल्टर प्लांट में कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में ,पालिकाध्यक्ष ने दुरुस्त करने के दिए निर्देश

नगरवासियों को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका का प्रथम कर्तव्य है।

फिल्टर प्लांट में कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में दुरुस्त करने के निर्देश

महासमुंद।बेलसोंडा स्थित 17 वर्ष पुराने वाटर फिल्टर प्लांट में कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में निरिक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष निखिलकांत साहू ने पाई । मशीनें जर्जर होने के कारण जल शोधन प्रक्रिया प्रभावित होने की बात सामने आई। इस पर साहू ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल मशीनों को दुरुस्त करने निर्देशित किया।

पालिका अध्यक्ष ने कहा कि मरम्मत योग्य मशीनों का मरम्मत कराए तथा आवश्यकता पड़ने पर  मशीनें व उपकरण नई मशीनों की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि नगरवासियों को साफ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर पालिका का प्रथम कर्तव्य है। यहां की पानी को फिल्टर करने व उसके शुद्विकरण की पूरे प्रक्रिया महत्तवपूर्ण है, इसे प्राथमिकता में लेते हुए सावधानीपूर्वक फिल्टर करें।

वाटर फिल्टर प्लांट में कई मशीनें व उपकरण जर्जर अवस्था में ,पालिकाध्यक्ष ने दुरुस्त करने के दिए निर्देश

उन्होनें प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को पानी की शुद्धिकरण सावधानी पूर्वक करने की बात कही। साथ ही एलम, ब्लीचिंग पावडर की स्टॉक भरपूर मात्रा में रखने अधिकारियों को निर्देशित किया। तथा बिना अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान शाहबाज राजवानी, जल विभाग प्रभारी दुर्गेश कुंजेकार सहित फिल्टर प्लांट के कर्मचारी उपस्थित थे।

यूनिटी मार्च का आयोजन 6 नवंबर को

महासमुंद:- जिला प्रशासन, माई भारत तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाने और एकता की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान देते हुए यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। भारत सरकार द्वारा 6 नवंबर 2025 को 150 वीं यूनिटी मार्च की शुरुआत की गई हैं जिसके अंतर्गत जिले में पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जिले में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा होगी जो ग्राम पंचायत बेलसोंडा से प्रारंभ होकर कस्तूरबा गांधी छात्रावास, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलसोंडा, शहीद स्मारक, साईं मंदिर, ग्राम पंचायत खरोरा, त्रिमूर्ति कॉलोनी, अम्बेडकर चौक होकर लोहिया चौक में समापन किया जाएगा। पदयात्रा में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, सामाजिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों, खेल संघ, एनसीसी, स्काउट, रेड क्रॉस, एन एस एस, महाविद्यालय एवं विद्यालय के विद्यार्थी शामिल होंगे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़