महासमुंद:-जिला मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्योत्सव हर्ष व उल्लास के साथ राज्य का 25वा स्थापना दिवस के रूप में मना रहा है।
सोमवार को उत्सव के दूसरे दिन, कलेक्टर विनय लंगेह ने विभागीय स्टालों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू और एसडीएम अक्षा गुप्ता उपस्थित रहीं।
कलेक्टर लंगेह ने कहा कि “राज्योत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की प्रगति, योजनाओं के प्रभाव और हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं की जानकारी सरल, व्यावहारिक और जन-सुलभ ढंग से नागरिकों तक पहुँचाई जाए ताकि अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
लोक संस्कृति और जनजागरण का संगम
राज्योत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वल्लभाचार्य शासकीय महाविद्यालय महासमुंद के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नशा मुक्ति पर नाट्य प्रदर्शन ने समाज को नशे से दूर रहने का सशक्त संदेश दिया। वहीं कमार जनजाति दल ने अपनी पारंपरिक पोशाक और लोक नृत्य से छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक पेश की। रेड क्रॉस टीम ने सीपीआर जागरूकता संबंधी प्रस्तुति दी, जबकि महिला एवं बाल विकास विभाग ने कुपोषण उन्मूलन पर लघु नाटक के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया।
हर्ष व उल्लास के माहौल में जारी है तीन दिवसीय राज्योत्सव मिनी स्टेडियम में

शाम 4:30 से कमार जनजाति नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद 5:00 से 7:45 बजे तक विभिन्न लोकनृत्य दलों ने अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया। रात 8:00 से 9:30 बजे तक होने वाली फोक फ्यूजन 36 बैंड की प्रस्तुति राज्योत्सव की संध्या को हर्ष व उल्लास के साथ यादगार बनाई ।
अंतर्जातीय विवाह योजना : सामाजिक समरसता की मिसाल
छत्तीसगढ़ शासन की अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना ने सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने की दिशा में नया उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम में आठ अंतर्जातीय दंपतियों — मुकेश कुमार बघेल–जुगेश्वरी साहू, लोकेश–भूमिका साहू, भीष्मदेव खुटे–शालिनी यादव, अभिलास आवड़े–खिलेश्वरी निषाद, नागेंद्र–रमा और रूपेश बंजारे–कुसुमलता साहू — को ₹2.5 लाख की प्रोत्साहन राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग उनके आत्मविश्वास और सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक बड़ा कदम है।

बहुउद्देशीय केंद्र : विकास की नई दिशा
प्रधानमंत्री योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए ग्राम धनसुली (महासमुंद) और जोरातराई (बागबाहरा) में बहुउद्देशीय केंद्रों का शुभारंभ किया गया। इन केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाएँ, आंगनबाड़ी सुविधाएँ और कौशल विकास प्रशिक्षण एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। यह पहल दूरस्थ समुदायों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659







































