Home खास खबर महासमुंद को नशामुक्त बनाने मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित

महासमुंद को नशामुक्त बनाने मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित

महासमुंद को नशामुक्त बनाने मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित

महासमुंद। शहर को नशामुक्त बनाने के लिए मेडिकल संचालकों की एक बैठक आयोजित किया गया जिस पर दवा विक्रेताओं ने नशामुक्त महासमुंद अभियान में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

शहर में नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु आज नगर पालिका कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने की तथा ड्रग इंस्पेक्टर अखिलेश पांडे विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में नगर के सभी मेडिकल दुकान संचालक शामिल हुए।

बैठक के दौरान अध्यक्ष साहू ने सभी संचालकों से अपील की कि समाज को नशे की बुराई से बचाने में वे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नशे के आदी लोग अक्सर दवाइयों और इंजेक्शन का गलत उपयोग करते हैं, जिससे समाज में अपराध जैसे चोरी, लूटपाट और अन्य अवैध गतिविधियों की घटनाएं बढ़ती हैं। यह जिम्मेदारी हम सबकी है कि ऐसे लोगों को नशीली दवाओं की आपूर्ति किसी भी परिस्थिति में न हो।

महासमुंद को नशामुक्त बनाने मेडिकल संचालकों की बैठक आयोजित

पालिका अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं और मेडिकल संचालकों का सहयोग इस दिशा में अहम भूमिका निभा सकता है। इस पर सभी उपस्थित दवा विक्रेताओं ने नशामुक्त महासमुंद अभियान में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद चंद्राकर, सचिव अरशी अनवर सहित मनीष शुक्ला, नागेन्द्र भूषण नशीने, गगन अवसर, एजाज नकवी, परमानंद साहू, दिलीप कुमार, यश रजक, दिनेश कुमार देवांगन, घनश्याम चंद्राकर, महेश देवांगन, सौरभ मालू, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659