बेमेतरा : कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने भिंभौरी के समिति प्रबंधक के विरूध्द एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. अनुविभागीय राजस्व बेरला, नायब तहसीलदार बेरला एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा धान उपार्जन केन्द्र भिंभौरी में संयुक्त रूप से जांच किया गया जिसमें 155 बोरा 62 क्विंटल अमानक बदरायुक्त महामाया धान को तौल कर रखा गया है जो कि समिति प्रबंधक भीमराव खोब्रागढ़े द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही किया जाना स्पष्ट होता है तथा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 धान उपार्जन नीति का स्पष्ट उलंघन है. अत: समिति प्रबंधक खोब्रागढ़े द्वारा धान उपार्जन नीति के तहत बदरायुक्त अमानक धान तौलकर रखा जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है. अत: भीमराव खोब्रागढ़े सेवा सहकारी समिति मर्यादित भिंभौरी के विरूध्द तत्काल एफआईआर दर्ज कराया जा कर कलेक्टर कार्यालय को सूचित करने कहा गया हैं.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659