बसना। श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित पावन तीर्थ यात्रा योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के बसना व पिथौरा ब्लॉक से श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या स्थित श्रीरामलला के दर्शन हेतु विधिवत रूप से रवाना हुआ। जनपद पंचायत परिसर से धार्मिक जयघोष, पुष्पवर्षा और मंगल वाद्य ध्वनियों के साथ तीर्थयात्रियों को विदाई दी गई, जिससे सम्पूर्ण वातावरण भक्ति भाव से सराबोर हो गया।
बसना के लोकप्रिय विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आरंभ की गई इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक स्थल की यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक चेतना की ओर बढ़ता हुआ कदम है। अयोध्या, जो प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि है, वहां जाकर उनके चरणों में शीश नवाने का सौभाग्य वास्तव में जीवन को आध्यात्मिक दृष्टि से समृद्ध बनाता है।
श्रद्धालुओं की तीर्थयात्रा और विधायक की शिवभक्ति बनी जनचेतना की प्रेरणा
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने स्वयं क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए नामों की अनुशंसा की और शासन के साथ समन्वय बनाकर इस पवित्र यात्रा की व्यवस्था सुनिश्चित की। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं इस दिव्य यात्रा का माध्यम बन सका। यह यात्रा केवल भौतिक दूरी तय करने की नहीं, बल्कि भीतर की यात्रा है – विश्वास, भक्ति और शांति की ओर।”
इस तीर्थ यात्रा में बसना क्षेत्र से कुल 53 श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें बसना से 23 (11 पुरुष, 12 महिलाएं) तथा पिथौरा से 30 (24 पुरुष, 6 महिलाएं) यात्री हैं। सभी के चेहरों पर रामलला के दर्शन की उत्सुकता और आनंद की झलक स्पष्ट दिखाई दी।
पिथौरा जनपद अध्यक्ष ऊषा पुरषोत्तम घृतलहरे, जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल, बसना उपाध्यक्ष मोहित पटेल, जनपद सीईओ पीयूष सिंह ठाकुर, स्वप्निल तिवारी, विजय नायक, कवलजीत ‘पम्मी’ छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने इस धार्मिक यात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659