रायपुर। “माँ के नाम एक पेड़” : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम नवीन विधानसभा परिसर मे देखने को मिला । विधानसभा सत्र के पहले ही दिन छत्तीसगढ़ की राजनीति ने एक नई दिशा पकड़ी — जहाँ भाषणों से अधिक संवेदनाओं ने जनप्रतिनिधियों के हृदय को मुखर किया। सत्र के समापन के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सभी मंत्री और विधायक अटल नगर स्थित नवीन विधानसभा परिसर पहुंचे और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर पर्यावरण और मातृ-वंदना का भावपूर्ण संदेश दिया।
इस अवसर पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने भी अपनी माता के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए एक पौधा लगाया। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि मेरी माँ के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है। जिस प्रकार माँ नि:स्वार्थ भाव से जीवन देती है, उसी तरह यह वृक्ष आने वाले समय में प्राणवायु, छाया और शांति प्रदान करेगा। आज मैंने अपनी भावनाओं को धरती में रोपा है।”
“माँ के नाम एक पेड़” : राजनीति और संवेदना का पर्यावरणीय संगम
डॉ. अग्रवाल ने इस पहल को केवल पर्यावरणीय नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना से जुड़ा अभियान बताया। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपनी माँ के नाम पर एक वृक्ष रोपे, तो न केवल वातावरण सुधरेगा, बल्कि समाज में करुणा, संवेदना और प्रकृति से जुड़ाव भी बढ़ेगा।
उन्होंने आगे कहा, “यह प्रयास हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है—माँ से, धरती से, और जीवन से।
यह एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावनाओं का सामाजिक आंदोलन है।”
यह आयोजन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राजनीति में मानवता और
पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रतीक बनकर उभरा। यह स्पष्ट संदेश देता
है कि वास्तविक विकास केवल भवन निर्माण और योजनाओं तक सीमित नहीं,
ल्कि प्रकृति और भावनाओं के संरक्षण में भी उसका मूल्यांकन होता है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659