महासमुंद। काव्यांश साहित्य एवं कला पथक संस्थान द्वारा संस्था के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर एक साहित्यिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता भागवत जगत भूमिल ने की, जबकि प्रलय थिटे (वरिष्ठ अधिवक्ता), एस. चंद्रसेन और डाॅ. साधना कसार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित कवयित्री द्रोपती साहू ‘सरसीज’ द्वारा रचित काव्य संग्रह ‘दस्तक’ को नगर पालिका अध्यक्ष को भेंट स्वरूप भेंट किया गया। साथ ही, उन्हें काव्यांश युवा सृजन सम्मान 2025 के अंतर्गत स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
अपने उद्बोधन में श्री साहू ने कहा कि साहित्यकार राष्ट्र की चेतना को शब्दों के माध्यम से दिशा देते हैं। ऐसे आयोजन रचनात्मक ऊर्जा को प्रोत्साहित करते हैं और काव्यांश संस्थान लेखकों व कवियों को एक सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि साहित्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है।
इस आयोजन में स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष भागवत जगत भूमिल ने
दिया और आभार प्रदर्शन उमेश भारती गोस्वामी द्वारा किया गया।
इस मौके पर महासचिव जयराम पटेल, कोषाध्यक्ष डी. बसंत साव,
सुरेंद्र मानिकपुरी, बी. आर. साहू सहित कई साहित्यप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659