Home छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

महासमुंद। आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह छत्तीसगढ़ सक्षम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ के तत्वावधान में आज वार्ड क्रमांक 21 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के स्थानांतरण और सेवा निवृत्ति के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी समीर पाण्डेय के बालोद जिले स्थानांतरण और ग्रामीण परियोजना अधिकारी शकुंतला चक्रवर्ती की सेवा निवृत्ति पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने स्नेहपूर्वक विदाई दी। वहीं, नवपदस्थ जिला परियोजना अधिकारी  टिकेंद्र जटवार का पारंपरिक तौर पर साल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया।

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

आंगनबाड़ी विभाग के अधिकारियों के सम्मान में विदाई व स्वागत समारोह संपन्न

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। मुख्य अतिथि समीर पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में महासमुंद में कार्यकाल को स्मरणीय बताते हुए कहा कि अधिकारी का स्थानांतरण सेवा का एक हिस्सा है, लेकिन यहां के लोगों का सहयोग और अपनापन अविस्मरणीय रहेगा।

सेवानिवृत्त अधिकारी शकुंतला चक्रवर्ती ने महिला एवं बाल कल्याण को सर्वोपरि बताते हुए कुपोषण मिटाने और सेवा भावना के साथ कार्य करने का संदेश दिया।

इस मौके पर शहरी परियोजना अधिकारी शैल नाविक, कुंती यादव, रितु सिंह, दीपमाला तारक, अपसरी कुरैशी और नवपदस्थ अधिकारी टिकेंद्र जटवार ने भी विचार साझा किए। संचालन सुधा रात्रे द्वारा किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख रूप से हेमलता मधुकर, सुलेखा शर्मा, पुष्पा साहू, अंजू चंद्राकर, रूपा भारती, रेणुका निषाद, अन्नपूर्णा चंद्राकार, योजना यादव, सुशीला बघेल, रागिनी चंद्राकर, सायरा कुरैशी, अंजली शर्मा आदि सम्मिलित थीं।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659