महासमुंद :-रेत के अवैध निकासी / परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम
करने के लिए कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशानुसार खनिज एवं राजस्व विभाग
द्वारा संयुक्त रूप से अवैध भण्डारण में कार्यवाही करते हुये ग्राम
बरबसपुर, बड़गांव, बिरकोनी एवं घोड़ारी तहसील व जिला महासमुंद मे अवैध
भण्डारित रेत को जप्त किया गया है।
जप्त खनिज रेत के अवैध निकासी को रोके जाने हेतु ग्राम बिरकोनी में
बिरकोनी-बरबसपुर मार्ग में अस्थाई खनिज चौकी खोला गया है। उक्त खनिज चौकी
में 03 पालियों में 06 नगर सैनिको की ड्यूटी लगाई गई है।
रेत के अवैध निकासी को रोकने अस्थाई
खनिज चौकी स्थापित
खनिज अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अवैध रेत भण्डारित क्षेत्र से रेत की
निकासी करते पाये जाने पर वाहन एवं अवैध परिवहनकर्ता के विरूद्ध खान एवं
खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियमन 1957 की धारा 21 के अतंर्गत दण्डात्मक
कार्यवाही/02 से 05 वर्ष की सजा हेतु एफआईआर दर्ज कर परिवाद दाखिल करने
की कार्यवाही की जावेगी। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन
/ परिवहन/भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमला द्वारा विशेष
अभियान चलाकर निरंतर जांच किया जावेगा।
प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची जारी
महासमुंद:- सत्र 2025-26 के लिए प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालयों में
कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची
तथा काउंसिलिंग की तिथि व समय का विवरण विभाग की
वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।
प्रवेश की प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को काउंसिलिंग फार्म भरकर
समस्त अनिवार्य दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि व समय पर प्रयास कन्या
आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, जिला रायपुर (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जिले के विद्यार्थियों एवं पालकों से
समय पर काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर प्रक्रिया पूर्ण करने का आग्रह किया है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659