Home छत्तीसगढ़ पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक निलंबित-

पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक निलंबित-

khaaskhbar

रायपुर:संचालक लोक शिक्षण के दिनांक 6 दिसम्बर को कुरूद विकासखण्ड की पूर्व माध्यमिक शाला अटंग के निरीक्षण के दौरान शासन के आदेशों की अवहेलना के कारण शाला के प्रधान पाठक नरसिंह साहू को निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग रायपुर से जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि प्रधान पाठक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम के प्रतिकूल है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कुरूद निर्धारित किया गया है.

यहाँ पढ़े :बिना प्रिंट लाईन पॉम्पलेट, हैण्डबिल, पोस्टर छपाने पर होगी छह महीने की जेल और दो हजार रूपये जुर्माना

संचालक लोक शिक्षण  एस. प्रकाश द्वारा धमतरी जिले के विकासखण्ड कुरूद अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अटंग के 6 दिसम्बर को औचक निरीक्षण में प्रधान पाठक  नरसिंह साहू अनुपस्थित पाए गए। साथ ही बच्चों के शैक्षणिक स्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने और संस्था में पानी की पर्याप्त सुविधा होने पर भी किचन गार्डन तैयार नहीं कर विभागीय योजनाएं के प्रति उदासीन होने तथा आदेशों/निर्देशों की अवहेलना के साथ ही विद्यालय में अपने कर्तव्य से बिना सूचना, अनुमति के अनुपस्थित रहना गंभीर अनुशासनहीनता की प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है.