महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू आज शहर के वार्ड क्रमांक 16 पहुंचे। उन्होंने वार्ड के नागरिकों से मुलाकात कर उनक हाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनकर समाधान का अश्वासन दिया। वार्ड के घरों-घर जाकर नागरिकों से सफाई, पानी आदि की जानकारी ली।
वार्ड 16 पहुंचकर नपाध्यक्ष ने सुनी नागरिकों की समस्या
इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर अवलोकन किया। नागरिकों की मांग व समस्याओं को सुनकर श्री साहू ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ वातावरण व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नालियों की नियमित सफाई, नलों से तीन समय पानी सतत उपलब्ध कराया जा रहा है।

आज शिकायत मिलने पर महामाया मंदिर के पास बड़ी नाली में डंप कचरे की सफाई करवाई गई है। कचरा जाम होने से नाली में गंदगी व पानी निकाली नहीं हाे पा रही थी। जेसीबी व सफाई कर्मी भेजकर तत्काल सफाई कराई गई। वार्ड भ्रमण के दाैरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद धनेंद्र विक्की चंद्राकर उपस्थित थे।
सब्जी बाजार का निरीक्षण किया पालिका उपाध्यक्ष ने
महासमुन्द:-बिन्नी बाई सुपर मार्केट (सब्जी बाजार) में गंदगी को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी निरीक्षण करने पहुंचे भारी गंदगी कचरा को देख कर सफाई प्रभारी दिलीप चन्द्राकर एवं सफाई मेट जीतू सोनी को सफाई दल के साथ स्थल पर बुलाकर पुरे मार्केट की सफाई करने का निर्देश दिया गया।
राठी ने सब्जी व्यापारियों से भी कहा कि सब्जी की गंदगी फैलाये नही। शौच एवं प्रसाधन के लिए नगर पालिका द्वारा बनायें शौचालय का उपयोग करें। सफाई व्यवस्था में हर सब्जी व्यापारी को सहयोग करना आवश्यक है। कही भी कचरा न फेंके। सफाई प्रभारी को कहा गया कि मार्केट में कचरा एक जगह डालने के लिए ट्राली रखे जिससे लोग ट्राली में कचरा डाल सके इससे दधर उधर लोग कचरा नही फैलायेंगे तथा नियमित प्रतिदिन मार्केट की सफाई आवश्यक है। बाजार के व्यापारी समुदाय के लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/