बलौदाबाजार:- बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई करते हुए एक बोर वाहन जप्त किया गया है । बिना अनुमति के बोर खनन करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को किसान द्वारा अपने खेत में बिना अनुमति के बोर खनन कराते पाए जाने पर राजस्व विभाग की टीम ने बोर खनन कार्य बंद कराया और मौक़े से बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाने के सुपुर्द किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम लकडिया में किसान सहदेव पिता धनसिंग बघेल के खेत पर बिना अनुमति के बोर खनन वाहन क्रमांक KA 01NV6599 वाहन चालक जिला मुंगेली निवासी रमेश कुमार एवं सहायक वाहन क्रमांक CG04NZ9891 चालक राहुल सिंह के द्वारा किया जा रहा था।
बिना अनुमति बोर खनन पर कार्रवाई किया गया वाहन जप्त
मौक़े पर एसडीएम पलारी दीपक निकुंज एवं तहसीलदार सहित राजस्व की टीम ने बोर खनन अनुमति सम्बंधित दस्तावेज की मांग की लेकिन कोई दास्तावेज पेश नहीं करने पर बोर खनन वाहन एवं सहायक वाहन को जब्त कर थाना प्रभारी पलारी के सुपुर्द किया गया।
गौऱतलब है कि कलेक्टर दीपक सोने ने जिले में 30 जून 2025 तक बोर खनन पर प्रतिबन्ध लगाया है। इस अवधि में बोर खनन के लिए एसडीएम से विधिवत अनुमति लेना होगा। बिना अनुमति के बोर खनन पर कार्रवाई होगी।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/