महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष ने संजय कानन के समीप संचालित चखना सेंटरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। नगर वासियों की ओर से अध्यक्ष से चखना सेंटरों को हटाने की मांग की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नपाध्यक्ष ने केवल शाम संजय कानन उद्यान का औचक निरीक्षण किया।
उद्यान के प्रवेश द्वार पर ही अनेक चखना ठेला संचालित हो रहे थे। वहीं शराबियों की जमघट भी लगी थी। शराबियों के कारण उद्यान आने वाले नागरिक काफी असहज व भयभीत महसूस करते थे। उन्होंने चखना ठेला संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए तत्काल ठेला हटाने कहा। वहीं, समझाइश के बाद भी यदि कोई उद्यान के समीप चखना ठेला लगाएगा तो ठेला जब्ती की बात कही। नपाध्यक्ष की समझाइश पर ठेला संचालकों ने चखना दुकान अन्यत्र लगाने हामी भरी। इस दौरान नपा के कर्मचारी गण उपस्थित थे।
सीसी रोड व नाली निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने आज शहर के वार्ड 25 स्थित श्रीराम काॅलोनी में नाली एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने निर्माण कार्य के निगरानी में लगे अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि तय समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही न बरतने तथा जनसुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही। श्री साहू ने कहा कि सीसी रोड व नाली बनने के बाद स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। तथा गंदे पानी की निकासी हेतु व्यवस्थित साधन बनेगा।
स्वच्छता दीदियों ने बताई नपाध्यक्ष को समस्या
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Facebook https:dailynewsservices/