Home छत्तीसगढ़ महात्मा गांधी वार्ड सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महात्मा गांधी वार्ड सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महात्मा गांधी वार्ड सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महासमुंद:- महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 15 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य लोगो में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसमें गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई और नवजात शिशुओं के लिए अन्नप्राशन संस्कार जैसे कार्यक्रम हुए ।

महात्मा गांधी वार्ड सुपोषण चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम मे उपस्तिथ अतिथियों ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पोषण संबंधी जानकारी एवं आहार संबंधी परामर्श भी प्रदान किया गया। आयोजन के सफल संचालन के लिए आंगनबाड़ी टीम की सराहना की गई। महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद ईश्वरी भाई ने कहा कि सरकार के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होने से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

स्वर्गीय गौर के स्मृति में एक दिवसीय रक्तदान शिविर संपन्न

महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर कुंती यादव के अलावा पत्रकार मनीष सरवैया, क्षेत्रीय निवासी, बच्चे, किशोरी बालिकाएं एवं गर्भवती महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में संजय भोई एवं कादीर चौहान के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता नंदे, कुसुमलता नामदेव एवं देवकी साहू का विशेष योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU