महासमुंद:-वार्ड नंबर 16 स्थित डॉक्टर तिवारी बिल्डिंग के सामने स्थित परिसर में श्री शिव महापुराण की कथा विगत 10 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित हुई । कथावाचक वैष्णवाचार्य सुरेन्द्र दास जी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन कवर्धा वाले द्वारा अंतिम दिन श्री शिव कथा में श्री गणेश जी की सुंदर झांकी,एवं उनके विवाह का प्रस्तुति करण हुआ साथ ही रिद्धि सिद्धी के साथ गणपति जी का सुंदर विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा संपन्न कराया गया ।
माता काली के रौद्र रूप की झांकी ने सबका मन मोह लिया उसके पश्चात भगवान भोले नाथ एवं माता पार्वती की कथा का श्रवण कराते हुए सुरेंद्र दास महाराज द्वारा माता पार्वती द्वारा पति व्रत धर्म के उपदेश एवं पति पत्नी के जीवन में उसकी महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भगवान गणेश हिन्दू धर्म संस्कृति में प्रथम पूज्य है । प्रत्येक पूजा पाठ में गणपति जी सबसे पहले पूजे जाते है ।
1 लोटा जल से प्रसन्न होते है भोलेनाथ नाथ
भगवान शिव की आराधना सच्चे मन एवं श्रद्धा से 1 लोटे निर्मल जल से ही भोलेनाथ नाथ प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण कर देते है । व्यास पीठ पर बैठे महाराज जी ने कथा के अंतिम दिन बताया कि शिव महापुराण में सदैव सत्य बोलना, दया करना एवं धर्म के मार्ग पर चलते हुए दान को 84 लाख योनियों के बाद मनुष्य तन पाने वाले जातकों के लिए सबसे प्रमुख माना गया है इसकी महत्ता को सबको समझना चाहिए ।
7 वे दिन की कथा के बाद संध्या पूरे हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी एवं गाजे बाजे के साथ पुरोहित, एवं 3 परीक्षित पंकज पूर्णिमा सोनी, संतु केवरा जलछत्री एवं सुरेश राजकुमारी सोनी एवं श्रद्धालुभक्तो की टोलियों एवं आयोजक शिव शक्ति महिला समिति के सभी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों एवं नगरवासियों ने शोभा यात्रा में हिस्सा लिया एवं हर हर महादेव के जय घोष से नारे लगाते हुए पूरा वातावरण शिव मय हो गया ।
श्री शिव महापुराण कथा संपन्न, निकली भव्य शोभायात्रा
जगह जगह वार्ड वासियों द्वारा अपने घर आंगन में रंगोली सजाकर शिव जी,राधे कृष्ण एवं महाराज जी सहित परीक्षित जनों का स्वागत अभिनंदन किया गया और दूसरे दिन हवन पूजन, पूर्णाहुति कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने हवन पूजन में उपस्थित हुए एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था आयोजक समिति श्री शिव शक्ति महिला मंडल महासमुंद द्वारा की गई । हवन पूजन में नगर पुरोहित पंकज तिवारी एवं हेमंत महाराज ने भी कथावाचक सुरेन्द्र दास , श्रीधाम वृन्दावन को साफा पहनाया एवं ठाकुर जी व शिव जी को माल्यार्पण किया । महाराज ने शिव शक्ति समिति द्वारा भी उनका अभिनंदन किया गया ।
महामाया मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
उन्होंने इस शिव महापुराण कथा के अच्छे आयोजन के लिए शिव शक्ति महिला समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को बधाई दी कि शहर में इतना अच्छा आयोजन हुआ एवं साथ ही प्रचार प्रसार एवं संपूर्ण व्यवस्था के व्यवस्थापक पंकज पूर्णिमा सोनी को भी आशीर्वाद देते हुए उनके प्रयासों के प्रति सहानुभूति मंच से व्यक्त की । नगर पुरोहित पंकज तिवारी ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 3 से 7 फरवरी की शुभ तिथि में महामाया मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित है जिसमें सभी महासमुंद नगरवासियों सहित श्रद्धालुओं को उन्होंने सादर आमंत्रित किया है । व्यास पीठ पर बैठकर शिव महापुराण कथामृत का अच्छे से रसास्वादन करवाने के लिए उन्होंने पुनः सुरेन्द्र दास महाराज वैद्यवाचार्य जी का अभिनंदन स्वागत किया ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/