निगरानी दलों ने आज धान के अवैध परिवहन के आठ प्रकरणों पर की कार्यवाही-

khaaskhbar

महासमुन्द :जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज आठ प्रकरण दर्ज किए गए वहीं धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई.

यहाँ पढ़े :पुलिस कमिशनर वीसी सज्जनर ने किया खुलासा आज हुए एनकाउंटर का

इनमें धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई, इनमें सुरेश कुमार गढ़सिवनी, विकासखंड महासमुंद से 50 कट्टा (20 क्विंटल) धान, इब्राहिम खान, पीढ़ी, विकासखंड महासमुंद से 35 कट्टा (14 क्विंटल) धान, खोमनलाल, परसाडीह, विकासखंड महासमुंद से 30 कट्टा (12 क्विंटल) धान, धनुर्जय साहू, केन्दूढार, विकासखंड सरायपाली से 75 कट्टा (30 क्विंटल) धान, शिवशंकर चावल उद्योग चोरभट्ठी वि.खं. बसना से 5250 कट्टा (2100 क्विंटल) धान, शिवशंकर एग्रोटेक चोरभट्ठी, वि.खं. बसना से 778 कट्टा (311.20 क्विंटल) धान, भुररू यादव, लालपुर छोटेलोरम, सांकरा, वि.खं. पिथौरा से 99 कट्टा (39.60 क्विंटल) धान तथा मनोज नर्मदा मुढ़ीपार (समृद्धि ट्रेडर्स मुढ़ीपार) वि.खं. पिथौरा से 31 कट्टा (12.40 क्विंटल) धान जब्त किया गया.