महासमुंद:-रमन टोला मे गौरी शिव मंदिर के पास सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण का आयोजन 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक किया जाएगा । शिव महापुराण के वाचनकर्ता श्री जगन्नाथ मंदिर अमलिपदर जिला गरियाबंद के आचार्य पं. श्री श्रीयुत युवराज पाण्डेय जी होंगे।
इस आयोजन के बारे मे श्री शिवाय महिला समिति व समस्त रमनटोला निवासियों के बताया गया कि कथा का वाचन समय दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक होगा । 15 अक्टूबर मंगलवार को कलश यात्रा,शिवपुराण की महात्तम,शिव पूजा विधि, भष्म धारण व रुद्राक्ष की महिमा के बारे मे बताया जाएगा।
जो भगवान के चरणों में हारना जानता है, भगवान् उसे ही जीत दिलाते हैं-आचार्य मोनू महाराज
16 अक्टूबर बुधवार को ब्रम्ह,नारद संवाद,नारद मोह,पार्थिव पूजन विधि,17 अक्टूबर गुरुवार को दक्ष के तप,शिव का वरदान,सती जन्म व शिव-सती विवाह के बारे मे वाचन किया जाएगा । 18 अक्टूबर शुक्रवार को सती देह त्याग, सती मोह,राम कथा गंगा उत्पत्ति की कथा होगा । 19 अक्टूबर शनिवार को पार्वती जन्म,पार्वती तप, कामदेव चरित्र व शिव विवाह होगा ।
माता लक्ष्मी को सदैव नारायण के साथ पूजना चाहिए :- यशवंत शर्मा
20 अक्टूबर रविवार को गणेश जन्म,अन्धाकासुर की कथा,कृष्ण कथा,बानासुर की कथा कही जाएगी। शिव महापुराण के अंतिम दिन 21 अक्टूबर सोमवार को देवो के देव महादेव के विभिन्न रूप की कथा,शिव महापुराण का सार,गीता दान,कपिला तर्पण,पूर्णाहुति, नगर भ्रमण के साथ भंडारा का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के द्वारा सभी धर्मावलम्बी से आग्रह किया है कि सात दिवसीय संगीतमय शिव पुराण मे शिव जी के अमृतमयी मोक्षदायनी शिव महापुराण कथा के पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए सपरिवार व मित्रों सहित उपस्तिथ होने के लिए आमंत्रित किया है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/