Home छत्तीसगढ़ अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

महासमुंद:-अवैध रेत परिवहन मामले मे खनिज विभाग ने 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त किया है । कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देश पर अवैध उतखनन और परिवाहन पर खनिज सहित राजस्व विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

खनिज विभाग द्वारा 21सितंबर को औचक जांच के दौरान मुरूम का अवैध परिवहन करते 02 हाइवा वाहन को जप्त किया गया। ग्राम घोड़ारी में रेत का अवैध भंडारण से लोडिंग करते एक जेसीबी मशीन को जप्त किया गया।

खनिज अधिकारी सनत साहू ने बताया कि 21 सितंबर की मध्य रात्रि में वाहनों की जांच के दौरान ग्राम पिथौरा से रेत का अवैध परिवहन करते हाइवा वाहन तथा ग्राम बल्दाकछार ( बलौदाबाजार) की ओर से रेत लोड कर आते 02 हाइवा को जप्त किया गया। इस प्रकार अवैध परिवहन करते कुल 05 हाइवा एवम अवैध भंडारण में 01 जेसीबी मशीन जप्त किया गया।जप्त सभी वाहनों को थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है।

अवैध रेत परिवहन मामले मे 05 हाइवा सहित एक जेसीबी मशीन जप्त

825 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त

महासमुंद:- आबकारी विभाग सरायपाली द्वारा ग्राम गेर्रा परसापाली के पटेल चट्टान में पहाड़ी के किनारे स्थित झोपड़ी की तलाशी लेने पर पांच पॉलिथीन में 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक सफ़ेद पानी टंकी में भरी हुई 350 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, एक नीले प्लास्टिक ड्रम के अंदर भरी हुई 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, दो प्लास्टिक बोरियों के अंदर पॉलिथीन में भरी हुई 100 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब मिली ।

इसी तरह से एक एल्युमीनियम की गंजी में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं दो सौ लीटर क्षमता वाली एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, इस प्रकार कुल 825 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमत 165000 रुपए तथा 132 प्लास्टिक बोरियों में भरी हुई कुल 6600 किलोग्राम महुआ लाहन कीमत 330000 रूपए व पांच सेट मदिरा निर्माण सामग्री बरामद आबकारी ने किया । उपरोक्त कार्रवाई दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली एवं नितेश सिंह बैस आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त बसना की संयुक्त टीम द्वारा की गयी, जिसमें आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़