बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बालक “भीम”को सकुशल निकाला गया बाहर

साभार ANI

राजस्थान: 4 साल का बच्चा भीम जो सिरोही में एक बोरवेल में गिर गया था उसे गुरूवार को आज 8 घंटे से अधिक समय के बाद  सकुशल बचा लिया गया इस बारे में  डिप्टी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार सोलंकी का कहना है कि मैं NDRF की टीम और अन्य सभी लोगों को बधाई देता हूं जो इसमें शामिल थे. बच्चे ने बहुत साहस दिखाया और अपने नाम पर खरा उतरा है बोरवेल में 15 फीट की गहराई पर अटका बच्चा दोपहर तक पिता रूपाराम व मां से बातचीत करता रहा. इसके बाद उसकी आवाज आना कम हो गई. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू करने के साथ ही बोरवेल में ऑक्सीजन को एक पाइप के माध्यम से दिया गया तथा दोपहर में पाइप के माध्यम से पानी भी पहुंचाया गया। भीम को बोरवेल में निकालने के बाद चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया.बच्चे को सकुशल देख माता-पिता सहित वहां मौजूद लोगों के आंसू निकल आए.

https;-यहाँ मिल रहा 35 रुपये प्रति किलो प्याज स्थानीय लोगो की उमड़ी भीड़ –

https;-महिला पशु चिकित्सक प्रकरण के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर