महासमुंद:-भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय कार्यालय दिनदयाल मार्ग नई दिल्ली द्वारा बीजेपी के केन्द्रीय चुनाव समिति के द्वारा 36गढ़ विधान सभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी आज कर दिया है । जारी सूची मे 64 प्रत्त्यासियों के नाम जारी किए गए है है जिसमे कुछ वर्तमान सांसद भी शामिल है।
महासमुंद जिला से महासमुंद विधान सभा के लिए योगेशवेर राजू सिन्हा को वही बसना विधान सभा के लिए संपत अग्रवाल को पार्टी ने टिकट दिया है। इसके पहले जारी सूची मे पार्टी ने खलारी व सरायपालि से अलका नरेश चंद्राकर व सरला कोसरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी द्वारा जारी सूची इस तरह से है :-