बलौदाबाजार:-महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में बलौदाबाजार- भाटापारा जिले का पूरे राज्य में दूसरा स्थान मिला है। जिले के 440 ग्राम पंचायतों में 83 हजार 542 हितग्राहियों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
इसमें जनपद पंचायत कसडोल के 110 ग्राम पंचायतों में 17 हजार 900, भाटापारा के 76 ग्रामों में 15 हजार 319, पलारी के 84 ग्रामों में 14 हजार 890, बलौदाबाजार के 90 ग्रामों में 15 हजार 500, सिमगा के 81 ग्रामों में 21 हजार 500 हितग्राही शामिल है।
सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीणों के आजीविका का आधार स्तंभ माना जाता है। योजना से ग्रामीणो को रोजगार की प्राप्ति के साथ ही साथ ग्रामो में स्थायी परिसंपत्ति का निर्माण भी किया जाता है।
सुशासन में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को मिला रेकिंग में दूसरा स्थान
आस्था का केंद्र 12 पुराने मंदिरों का जल्द होगा कायाकल्प संसदीय सचिव ने की पहल
उन्होनें आगे कहा कि विभाग द्वारा राज्य स्तर की जारी सूची के आधार पर बलौदाबाजार -भाटापारा जिला को राज्य में दूसरा स्थान जबकि कवर्धा जिला को प्रथम स्थान मानव नियोजन में मिला है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि हेतु महात्मा गांधी नरेगा के समस्त अधिकारी,कर्मचारी,रोजगार सहायक एवं ग्राम पंचायतो के सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि को बधाई एवं धन्यवाद दिया है।
कलेक्टर चंदन कुमार ने जिले के विभिन्न पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 305 कार्यों हेतु 21 करोड़ 42 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई इसमें विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत 49 कार्य हेतु 3 करोड़ 98 लाख भाटापारा 41 कार्य हेतु 3 करोड़ 45 लाख कसडोल के 96 कार्य हेतु 5 करोड़ 33 लाख पलारी के 36 कार्य हेतु 2 करोड़ 90 लाख सिमगा के 83 कार्य हेतु 5 करोड़ 75 लाख के मजदूरी मूलक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/