Home क्राइम दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व...

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त,बिहार व महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर आरिफ हुसैन शेख  के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृृत्व में जिले अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत् जनवरी 2023 से आज दिनांक तक 8 करोड का गांजा एवं 01 करोड के वाहन जप्त किये गये है व  81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त

महासमुंद:- दो अलग स्थानों मे पुलिस के द्वारा 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है। थाना सिंधोंडा में एक कार से 150 किलो ग्राम एवं थाना बसना मे मारूति कार से 100 किलो ग्राम कुल 250 किलो ग्राम जिसका बाजार मूल्य लगभग 63,00,000 रूपये का गांजा जप्त किया गया है । इस मामले मे बिहार एवं महाराष्ट्र के 05 अन्तर्राजीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

प्रकरण (01) 

05 मई को रेहटीखोल सिंघोडा बॉडर में वाहन चेकिंग की जा रही थी चेकिंग दौरान कार मे 02 व्यक्ति बैठे मिले जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) रमन कुमार यादव पिता उमेश यादव उम्र 24 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति अपना नाम (02) बरजेश यादव पिता शिवकुमार यादव उम्र 22 वर्ष निवासी बडकी सनदिया थाना मोफसिल जिला आरा बिहार का होना बताए । इस तह से पुलिस टीम द्वारा दो अलग स्थानों मे पुलिस के द्वारा 02 वाहनों से 250 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया

वाहन की तलाशी लेने पर बिना नम्बर के जायलो कार के डिक्की में 150 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश, बिहार ले जाना बताए ।

जीप के छत व सीट के नीचे से मिला बीस लाख का गांजा,दो अंतर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार

दो अलग मामले मे 250 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त

प्रकरण (02)

थाना बसना में 05मई को मुखबिर से सूचना मिला कि स्विफ्ट कार में भारी मात्रा में गांजा का परिवहन करने वाला है।  सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा सिटी ग्राउण्ड के पास बसना में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था तभी पदमपुर ओडिशा की तरफ से आ रही कार MH12 KE 0231 आ रही थी जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे जिसको रोककर पुछताछ किया गया।

जिस पर वाहन चालक ने अपना नाम (01) सोहेल हबिब पठान पिता हबिब गुलजार पठान उम्र 22 वर्ष  (02) शशिकांत खांबट पिता मारूती खांबट उम्र 25 वर्ष निवासी बवरू बु. थाना सेवगांव जिला अहमदनगर, महाराष्ट्र एवं (03) तुषार गोकुल बडे पिता गोकुल सूर्यभान बडे उम्र 22 वर्ष सा. दुर्गामाता मंदिर भिलवडे थाना पाथर्डी जिला अहमदनगर महाराष्ट्र का निवासी होना बताए । वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में चार प्लास्टिक बोरी में 100 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला।  आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और महाराष्ट्र ले जाना बताये।

125 किलो गांजा की तस्करी करते 04 अन्तर्राजीय तस्कर गिरफ्तार,आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस बरामद

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह  के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं

अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक केशव कोसले,

सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान, रनसाय मिरि ,हेमन्त नायक, चितरंजन प्रधान, शुशांत बेहरा, संदीप भोई,

मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, जैकी प्रधान, युगल पटेल, डिग्री मेहर, यशवंत ठाकुर, रोहित सिदार, त्रिनाथ प्रधान,

लखेश्वर चौधरी, मोहित काठले एवं थाना सिंघोडा व बसना तथा

सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द