महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के वार्ड क्रमांक 9 में पहुंचकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने वार्डवासियों को आश्वस्त कराया कि शहर के वार्डों में सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
उमेश वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत शनिवार की सुबह संसदीय सचिव शहर के वार्ड क्रमांक 9 पहुंचे। यहां चौपाल लगाकर वार्डवासियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान नागरिकों की मांग पर संसदीय सचिव ने बोर खनन कराए जाने का आश्वासन दिया। वहीं नागरिकों की मांग व समस्याओं का त्वरित निराकरण की बात कही।
भेंट-मुलाकात ग्राम कड़ार में स्थल चिन्हांकन व निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर,अधिकारियों को दिए निर्देश
इस दौरान प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद माधुरी सिका, बबलू हरपाल, महेंद्र सिका, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष रवि सिंह ठाकुर, देवकुमारी कुसुम नायक, सोनम नायक, बेलमती नायक, सिबती नायक, रचना महानंद, हेमलता शर्मा, मेघा चंद्राकर, बसंत कुमार, गोदा नायक, बुडू नायक, बनिता नायक, रचना महानंद, बलराम तांडी, विनोद दास, जयश्री यादव, कुमारी यादव, प्रमो नायक, गौरी दास, गीता दास, मालिका सिका, उमो दीप, नीलकंठ यादव, अनूप राय सहित वार्डवासी मौजूद रहे। गौरतलब है कि भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव श्री चंद्राकर शहर के वार्डों के साथ ही गांवों में जाकर नागरिकों की समस्याएं जानकर उनका त्वरित निराकरण कर रहे हैं।
युद्धपोत इंफाल को परीक्षण के लिए पहली बार समुद्र में किया गया रवाना
खरोरा व बेलसोंडा के नागरिकों से की चर्चा
संसदीय सचिव भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम खरोरा व बेलसोंडा के नागरिकों के बीच पहुंचकर चर्चा की।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण किया। ग्रामीणों की मांगों के निराकरण का भरोसा दिलाया
। संसदीय सचिव ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए उनका लाभ उठाने का भी आव्हान किया।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/