महासमुंद। ग्राम भोरिंग स्थित बजरंग चौक में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से समिति द्वारा किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत तुमगांव के अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राकेश चंद्राकर शामिल हुए। इस दौरान अनेक ग्रामों के मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुति दी।
भर्ती प्रक्रिया मे आवेदकों से पैसे मांगने वाले फ्रॉड कॉल से बचने को कहा SP व कलेक्टर ने
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य के मार्ग पर चलकर हमें समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहना हैं। जब-जब धर्म और संस्कृति पर खतरा मंडराता है तब-तब भगवान धरा पर जन्म लेते हैं। और धर्म की रक्षा करते हैं। श्रीराम चरित मानस से हमें आपसी एकता का संदेश मिलता है। परिवार, समाज, देश को सुरक्षित व संगठित रखने की सीख श्रीराम चरित मानस में है। इस अवसर पर समिति की ओर से महामंत्री चंद्राकर द्वारा मानस टोलियों का उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।
हनुमान जी की भक्ति भाव को आत्मसात करने की जरूरत है:-बालयोगी विष्णु अरोड़ा
इस अवसर पर तुलसीराम साहू, पंचराम साहू, तुकाराम साहू, बालक राम साहू, नारायण साहू, मनकर साहू, अगनू साहू, मंगला यादव, उत्तर यादव, रामकुमार साहू, रामेश्वर साहू, सुरेश साहू, डोमा पटेल, नरेंद्र साहू, द्रोणाचार्य साू, गंगा निषाद सहित ग्राम भोरिंग के ग्रामवासी व मानस मंडली दल बड़ी संख्या में उपस्थित थे।