महासमुन्द। तीन करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच सितली नाला में उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है।
गौरतलब है कि बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने शासन का ध्यानाकर्षित कराया। इसके बाद बरोंडाबाजार से लाफिनखुर्द के बीच सितली नाला में पुल निर्माण के लिए तीन करोड़ 97 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। पुल निर्माण होने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहुलियत होगी।
33 दोपहिया वाहन की चोरी की घटना मामले मे तीन लोग पुलिस के गिरफ्त मे
पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर डॉ सेवाराम साहू, सुखदेव साहू, राजू यादव, लीलू साहू, सचिन गायकवाड़, किशन देवांगन, राजू सिन्हा, रामजी साहू, देवकुमार टंडन, लोकेश साहू, युवराज साहू, मदन बोरे, गणेश ध्रुव, प्रताप ठाकुर, बसंत यादव, प्रेमलाल गायकवाड़, ईश्वर यादव, मंतराम यादव, चंदन साहू, धनीराम साहू, दुकालू टंडन, चौन मारकंडे, उपमा साहू, डिगेश्वरी साहू, उतरा साहू, भैयालाल, झगन विश्वकर्मा, दाऊलाल मारकंडे ने संसदीय सचिव का आभार माना है।
श्री मारूति महायज्ञ की तैयारी जोरों पर,यज्ञस्थल पर डोम निर्माण का कार्य अंतिम चरण पर
इसके अलावा अशोक टंडन, भेखलाल साहू, रुद्र ध्रुव, भीखम ध्रुव, अंजान ध्रुव, भीम साहू,
तेजकुमार साहू, संतोष साहू, गिरवर साहू, भुनेश्वर साहू, प्रताप ध्रुव, भरत साहू, चंदे निषाद,
अशोक साहू, भीखम साहू, जितेंद टंडन, हेमलाल यादव, बलराम विश्वकर्मा, हीरा साहू,
बाबूलाल साहू, धनसाय साहू, मोहन साहू, खोजू साहू, अवध साहू, रिखी साहू, राजू साहू,
लोमेश साहू, जगेश्वर साहू, मुकेश साहू, मेघराज ध्रुव, खिलावन साहू,
गेंदराम साहू आदि ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर का आभार जताया है।